नई दिल्ली: भारत रत्न और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी आज पंचतत्व में विलीन हो गए. राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर वाजपेयी जी को उनकी बेटी नमिता भट्टाचार्या ने मुखाग्नि दी. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में आज जनसैलाब उमड़ पड़ा. दिल्ली के एम्स में गुरुवार की शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली.
अटल बिहारी वाजपेयी की हाजिरजवाबी का हर कोई कायल था. यह किस्सा तब का है जब अटल जी सांसद थे और इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं. वाजपेयी जी अपने भाषण की लय बनाने के लिए अपने हाथों का खूब इस्तेमाल करते थे और भाषण के दौरान हाथ चलाते थे. इसको लेकर एकबार इंदिरा गांधी ने वाजपेयी जी से कहा कि आप भाषण देते में हाथ बहुत चलाते हैं. इस पर हाजिर जवाब अटल जी ने कहा कि तो क्या आपने किसी को पांव हिलाकर भाषण देते हुए देखा है?
स्मृति स्थल पर आज देश ही नहीं विदेशों से आए नेताओं ने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. इनमें भूटान नरेश और अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सहित कई शामिल थे. आज अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में उनके पार्थिव शरीर को लेकर जा रहे वाहन के पीछे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पैदल चल रहे थे. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कई केन्द्रीय मंत्री और विजय रूपाणी, शिवराज चौहान, योगी आदित्यनाथ और देवेन्द्र फडणवीस समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए राष्ट्रीय स्मृति स्थल ले जा रहे वाहन के पीछे चल रहे थे.