CBSE Class 12 Board Exam - प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद 12 वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा भी रद कर दी गई है. अब इस परीक्षा के रद होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि इस बार परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के अंक को किस प्रकार तैयार किया जाएगा. सरकार की ओर से मार्किंग के संबंध में बताया गया कि अच्छी  तरह से परिभाषित मापदंडो के अनुसार इसे समयबद्ध तरीके से तैयार किया जाएगा.  केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट में बताया कि 12वीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से एक पूर्णतः स्पष्ट उद्येश्यपरक मानदंडों के अनुसार तैयार किए जाएंगे. निशंक की ओर से एक वक्तव्य में कहा गया कि पिछले साल की तरह ही यदि कुछ विद्यार्थी परीक्षा में बैठने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा. 


तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर आकलन 
हालांकि सरकार ने या सीबीएसई ने 12वीं परीक्षा में मार्किंग को लेकर अब तक किसी तरह का सर्कुलर जारी नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि 10 वीं कक्षा के रिजल्ट तैयार करने के जो मानदंड बनाए गए हैं, उसी के अनुसार 12वीं कक्षा की भी मार्किंग होगी. यानी स्कूल विद्यार्थी के पिछले तीन साल के प्रदर्शन के आधार पर मार्किंग करेगा और इन अंकों को बोर्ड को नियत समय के अंदर भेज देगा. जो विद्यार्थी सिर्फ दो साल स्कूल के एसेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिए हैं, उन्हें दो साल के एसेसमेंट के आधार पर ही स्कूल मार्किंग करेगा. इसके अलावा जिन विद्याथियों ने स्कूल में तीनों साल में से किसी साल एसेसमेंट प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है, उन्हें स्कूल किसी भी तरह से सूचित करेगा और उनके लिए वैकल्पिक प्रश्न पत्र के आधार पर एक परीक्षा लेगा. इसमें आए अधिकतम अंक के आधार पर उन विद्यार्थियों के अंक तैयार किए जाएंगे और इसे बोर्ड को भेज दिया जाएगा. 


आकलन के लिए कमिटी बना सकती है सीबीएसई 
हालांकि सीबीएसई की ओर से इस संबंध में किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है लेकिन द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर में कहा गया है कि सीबीएसई अंकण प्रक्रिया की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एक कमिटी का गठन करेगी. इस कमिटी के सामने छात्रों के इंटरनल एसेसमेंट को प्राथमिकता में रखा जाएगा. 


आज या कल में मानदंडों की घोषणा
छात्रों को किस प्रकार मार्क दिए जाएंगे, इसको लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने बताया है कि 2 या 3 जून को सीबीएसई मार्किंग पद्धति के बारे में घोषणा कर सकती है. 


ये भी पढ़ें-


अमेजन में नौकरी के लिए अब नहीं देना होगा गांजे का टेस्ट, गांजे को वैध करने का भी किया समर्थन  


रिसर्च से खुलासा: जानिए कैसे कोविड के इलाज ने लोगों को गरीब बना दिया है


 


 


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI