मुंबई: महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति से देश के कई राज्य प्रभावित होते दिख रहे हैं. कल झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में फूट पैदा हुई. बिहार से भी कुछ ऐसे ही सुगबुगाहट आने लगी है. इस बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में बिहार गठबंधन को लेकर भी तंज कसा है. शिवसेना ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि अब हमें बिहार में नीतीश कुमार की चिंता है. नीतीश की जेडीयू बिहार में एनडी का हिस्सा है.

बिहार में बीजेपी-नीतीश ने जनादेश को तोड़ा मरोड़ा

सामना में शिवसेना ने लिखा है, ‘’कश्मीर में महबूबा और बिहार में नीतीश कुमार का ‘घरौंदा’ बसाते समय तत्व और विचारों का क्या हुआ? बिहार में नीतीश कुमार और लालू यादव को जनादेश था. उस जनादेश को तोड़-मरोड़कर बीजेपी और नीतीश कुमार में बन ही गई न! हमें नीतीश कुमार की चिंता है.’’

शिवसेना ने कहा, ‘’सत्ता स्थापना होने की बजाय सत्ता स्थापना न होने में ही कुछ लोगों को खुशी मिल रही है. खुशी किस बात की होनी चाहिए? दिए गए वचन को निभाने में खुशी मनाई जानी चाहिए या महाराष्ट्र को अस्थिरता की खाई में धकेलने पर खुशी मनाई जानी चाहिए, ये उन्हें ही तय करने दो. शिवसेना किस दिशा में कदम बढ़ा रही है इस पर टीका-टिप्पणी होने दो.’’

चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी का अहंकारी दर्प चढ़ा- शिवसेना

शिवसेना ने सामना में बीजेपी पर हमला बोलते हुए लिखा है, ‘’महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन. हम नहीं तो कोई नहीं, चुनावी नतीजों के बाद जो यह अहंकारी दर्प चढ़ा है, ये राज्य के हित में नहीं है. बीजेपी तत्ववादी, नैतिकता और संस्कारों से युक्त पार्टी है तो महाराष्ट्र के संदर्भ में भी उन्हें तत्व और संस्कार का पालन करना चाहिए था. बीजेपी विरोधी पक्ष में बैठने को तैयार है. इसका मतलब कांग्रेस और राष्ट्रवादी का साथ देने को तैयार हैं, ऐसा कहा जाए तो उन्हें मिर्ची नहीं लगनी चाहिए.’’

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: संजय राउत अस्पताल से भी एक्टिव, सरकार बनाने की कोशिशों पर कहा- ‘अग्निपथ’

कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला सही, लेकिन चुनाव लड़ सकते हैं

दिशा पाटनी ने खरीदी है 1.3 करोड़ की ये गाड़ी, Range Rover की इस कार के कई स्टार्स हैं दीवाने

वोडाफोन के CEO का बड़ा बयान, कहा- स्थिति बेहद नाजुक, भारत में कंपनी का भविष्य अधर में