Kunal Ghosh On Adhir Ranjan Chowdhury: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पश्चिम बंगाल के महासचिव कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने चौधरी को कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी विफलता बताया है. उन्होंने कहा, “अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी को विफल कर दिया है. वो पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सबसे बड़ी विफलता हैं.”


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने टीएमसी की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को आधार बनाते हुए पंचायत चुनाव को लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा, “हमारे सुप्रीम नेता ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी पहले ही कह चुके हैं कि हम एक शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक चुनाव चाहते हैं. हमने विकास किया है और इसी के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा. सीपीआईएम, बीजेपी और कांग्रेस मुद्दों को भटकाने की कोशिश करेंगी क्योंकि उनके पास उम्मीदवार ही नहीं हैं.”


इन नेताओं पर पार्टी करेगी सख्त कार्रवाई


कुणाल घोष ने ये भी कहा कि अगर पार्टी का कोई भी नेता किसी गैरकानूनी गतिविधि में शामिल होगा, तो पार्टी उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. वहीं, राज्य चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को एक ही चरण में होने हैं और वोटों की गिनती 11 जुलाई को होगी.


इन चुनावों में सत्तारूढ़ टीएमसी और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इसे दोनों पार्टियों के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.


अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर लगाया आरोप


तो वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इससे पहले टीएमसी पर पंचायत चुनाव से पहले विपक्षी दलों को डराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "पंचायत चुनावों को लेकर हमारी सबसे बुरी आशंका सच हो रही है. बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी अनियंत्रित गुंडागर्दी का सहारा ले रही है और पंचायत चुनावों से पहले विपक्षी ताकतों पर आतंक फैलाने के लिए प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है. हमें योजनाबद्ध तरीके से डराया जा रहा है. वो नहीं चाहते कि मुर्शिदाबाद या फिर अन्य जगहों पर पंचायत चुवाव पुलिस की देखरेख में हों.”


ये भी पढ़ें: Bengal Panchayat Election: कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के बाद मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, TMC नेता गिरफ्तार