Kolkata Live Updates: ममता बनर्जी के खिलाफ BJP कार्यकर्ताओं का संग्राम, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

कोलकाता में ममता बनर्जी के खिलाफ सड़क पर संग्राम देखा जा रहा है और सचिवालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है. इसे रोकने के लिए पुलिस ने भी लाठीचार्ज का सहारा लिया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Oct 2020 03:07 PM

बैकग्राउंड

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का बड़ा प्रदर्शन चल रहा है. राज्य पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वॉटर...More


पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव हैं और इस कारण से भी सत्ताधारी टीएमसी और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के बीच गतिरोध गहराया हुआ है. पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय भी पश्चिम बंगाल में काफी हिंसा हुई थी और इसका आरोप बीजेपी ने राज्य की सरकार पर लगाया था. अब जब अगले साल चुनावों की तरफ राज्य की जनता देख रही है तो कई मामलों को सुलझाने की बजाए उन्हें बड़ा बनाने की कोशिश सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से होने के आरोप लगाए जा रहे हैं.