West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik) की कार पर हमला हुआ है. केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी कार पर टीएमसी समर्थकों ने तीर से हमला किया था. उन्होंने पुलिस पर टीएमसी समर्थकों की मदद करने का आरोप लगाया है.


पंचायत चुनाव का नामांकन शुरू होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हिंसा जारी है. शनिवार को नामांकन की स्क्रूटनी के आखिरी दिन कूचबिहार में बीजेपी और टीएमसी के समर्थक भिड़ गए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी वहां मौजूद थे. उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उनकी कार पर हमला किया था. 


बीजेपी ने राज्यपाल को दी जानकारी


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के ऊपर हुए हमले के बारे में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जानकारी दी है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एएनआई को बताया, "मैंने राज्यपाल को हिंसा के बारे में सब कुछ बताया. उन्होंने हमें कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सभी सक्रिय और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने हमसे कहा कि सारे इंतजाम किए जाएंगे. वह (राज्यपाल) अनुभव लेने के लिए मैदान में गए थे."


बीरभूम में मिले बम


पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर कई जगहों से हिंसी की खबरें आई हैं. शनिवार (17 जून) को बीरभूम जिले के शांतिनिकेतन में 28 क्रूड बम मिलने से हड़कंप मच गया. जिले में लगातार दो दिनों में दूसरी बार बम बरामद हुए हैं. इसके पहले शुक्रवार को भी 20 बम बरामद हुए थे, जो टीएमसी के एक दफ्तर के पीछे बने घर में मिले थे.


16 जून को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने 24 परगना जिले में हिंसा प्रभावित भंगोर का दौरा किया था. भंगोर में नामांकन को लेकर हुई झड़प के बाद हिंसा भड़क गई थी. दौरे के बाद राज्यपाल ने कहा था कि राजनीतिक हिंसा खत्म होनी चाहिए. चुनाव में जीत वोट की गिनती के आधार पर होनी चाहिए न कि शवों के आधार पर.


यह भी पढ़ें


Bengal Panchayat Election 2023: बंगाल के बीरभूम में फिर बम मिलने से हड़कंप, आज शांतिनिकेतन से 28 क्रूड बम हुए बरामद