Arjun Singh Gets Z Security: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेड कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. सीआईएफ के जवान मंगलवार से अर्जुन सिंह की सुरक्षा में तैनात हैं. गृह मंत्रालय ने सोमवार को अर्जुन सिंह को Z कैटगरी की सुरक्षा देने संबंधी आदेश जारी किया था.


अधिकारियों ने बताया कि सिंह को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी लेकिन हाल में उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ हिंसक घटनाओं को देखते हुए इसे बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया गया है.


‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत सांसद के साथ राज्य में यात्रा के समय करीब छह-सात कमांडो रहेंगे और उनके घर पर अतिरिक्त टुकड़ी सुरक्षा मुहैया कराएगी. पहले उनके साथ सिर्फ दो सुरक्षा कर्मी रहते थे.


बता दें कि एक सप्ताह के भीतर अर्जुन सिंह के आवास के बाहर दो बार बम विस्फोट हुए हैं. पहली बार आठ सितंबर को और फिर मंगलवार सुबह को बैरकपुर सांसद के भाटपारा आवास के बाहर बम विस्फोट हुए थे.


हमले के बाद अर्जुन सिंह ने कहा कि 8 सितंबर को मेरे घर के सामने बम फेंके गए थे और आज सुबह घर के पीछे. अपराधियों को कोई डर नहीं है क्योंकि उनको टीएमसी और बंगाल पुलिस का संरक्षण प्राप्त है. अपराधी खुले घूम रहे हैं, पुलिस तृणमूल की ‘दलदास’ बनी है. ऐसे हमलों से ना कभी डरा था और न डरूँगा. 


सोमवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रथम हमले की जांच अपने हाथ में ले ली थी. आठ सितंबर को हुए बम विस्फोट के मामले में आज ही एक विशेष एनआईए अदालत ने बैरकपुर पुलिस आयुक्त को ‘केस डायरी’ पेश करने का निर्देश दिया. मामले की जांच कर रहे राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुरोध पर अदालत ने यह निर्देश दिया.


एजेंसी के वकील श्यामल घोष ने कहा कि न्यायाधीश ने बैरकपुर पुलिस को तीन दिनों के अंदर केस डायरी सौंपने और घटना के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी को 21 सितंबर को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया. उस दिन विषय की आगे की सुनवाई होगी. 


West Bengal Bypolls: बंगाल में सिख समुदाय की आम लोगों से अपील, उपचुनाव में बीजेपी के बहिष्कार की कही बात