BJP Nabanna Abhiyan: बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी ने मंगवाल को मोर्चा खोल दिया. सचिवालय के घेराव करने पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हावड़ा में समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई है. प्रदर्शनकारियों पर पानी से बौछार कर उन्हें तितर-बितर किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया गया. नबन्ना चलो अभियान के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है. 


इससे पहले, पुलिस ने बीजेपी के चार कार्यकर्ताओं को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ रेलवे स्टेशन से उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे बंगाल बीजेपी के नबन्ना सचिवालय तक मार्च की ओर जा रहे थे.रानीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर आ रही है. पुलिस ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच बोलपुर रेलवे स्टेशन पर भी झड़प हुई. यहां भी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को नबन्ना चलो अभियान में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने से रोक रही है. बता दें कि पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी थी.



पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर लगाए बैरिकेड्स
भाजपा के नबन्ना मार्च में शामिल होने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ट्रेनों के जरिए कोलकाता जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेड्स लगा दिए हैं. इधर बीजेपी नेता अभिजीत दत्ता ने कहा, “हमारे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के पास रोका. मैं दूसरे रास्तों से यहां पहुंचा हूं.”



बीजेपी ने नबन्ना मार्च के लिए कई ट्रेनें बुक की थी
टीएमसी सरकार की कथित भ्रष्ट प्रथाओं के विरोध में भगवा पार्टी के 'नबन्ना अभियान' (सचिवालय तक मार्च) में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल से बीजेपी समर्थक मंगलवार सुबह से कोलकाता और पड़ोसी हावड़ा पहुंच रहे हैं. बीजेपी ने नबन्ना मार्च के लिए महानगर और हावड़ा में राज्य के विभिन्न हिस्सों से अपनी पार्टी के सदस्यों और समर्थकों को लाने के लिए कई ट्रेनें भी बुक की थी.इनमें तीन उत्तर बंगाल से और चार दक्षिण बंगाल से किराए पर ली गई थीं. बसों से भी बीजेपी कार्यकर्ता नबन्ना अभियान के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें रोका जा रहा है. 



शहर में लगाए गए यातायात प्रतिबंध
इस बीच पुलिस ने कहा कि बीजेपी के 'नबन्ना अभियान' के मद्देनजर शहर के कई प्रमुख हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगा दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दूसरे हुगली पुल पर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ये महानगर को नबन्ना से जोड़ता है.


घोष ने शांतिपूर्ण तरीके से मार्च निकालने की बात कही
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष के उत्तरी कोलकाता से जुलूस का नेतृत्व करने की उम्मीद है, जबकि विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी संतरागाछी क्षेत्र से रैली का हिस्सा बनेंगे. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के उत्तरी कोलकाता में जुलूस में शामिल होने की संभावना है.दिलीप घोष ने कहा, "टीएमसी सरकार जनता के विद्रोह से डरी हुई है. अगर वे हमारे विरोध मार्च को रोकने की कोशिश भी करते हैं, तो भी हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे. किसी भी अप्रिय घटना के लिए राज्य प्रशासन जिम्मेदार होगा."


बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ममता बनर्जी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने ममता बनर्जी सरकार पर "लोकतांत्रिक विरोध" को जबरन रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा, "हमारे समर्थकों को सोमवार शाम अलीपुरद्वार से सियालदहके लिए एक विशेष ट्रेन में चढ़ने से रोका गया और यहां तक ​​कि राज्य पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. ट्रेन बाद में हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रवाना हुई."


टीएमसी प्रवक्ता ने बीजेपी पर शहर में अशांति पैदा करने का लगाया आरोप
इधर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी ''संकीर्ण, पक्षपातपूर्ण राजनीति'' के लिए शहर में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, "हम सभी से उनके जाल में नहीं फंसने का आग्रह करते हैं." बता दें कि भगवा खेमा पिछले कुछ दिनों से राज्य भर में रैलियां निकाल रहा है, पार्टी कार्यकर्ताओं से 'नबन्ना अभियान' को सफल बनाने के लिए कह रहा है.


ये भी पढ़ें


Tamil Nadu: तमिलनाडु में पूर्व मंत्री विजय भास्कर के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी, भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई


पीएम मोदी को दुनियाभर में मिले गिफ्ट्स की चौथी बार होगी नीलामी, उनके बर्थ-डे वाले दिन से लगाई जाएगी प्रदर्शनी