कई राज्यों के साथ ही इस साल पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के बीच है. बीजेपी बंगाल में इस बार जीत को लेकर ताबड़तोड़ तैयारियां कर रही है. वहीं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस भी अपनी सत्ता बनाए रखने को लेकर जोर शोर से तैयारियों में जुटी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य का बयान आया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर निशाना साधा है.

Continues below advertisement

अभिषेक बनर्जी पर साधा निशानाटीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी की यात्रा को लेकर समिक भट्टाचार्य ने कहा कि वो चाहे जितनी यात्रा कर लें लेकिन इस बार बंगाल की जनता ने टीएमसी के विसर्जन की तैयारी कर ली है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई नहीं है बल्कि इस बार जनता और टीएमसी के बीच लड़ाई है और इसमें जनता की ही जीत होगी.

मुस्लिम बाहुल्य सीटों को लेकर क्या बोले भट्टाचार्यममता सरकार पर निशाना साधते हुए समिक भट्टाचार्य ने कहा कि हम मुस्लिमों से पूछना चाहते हैं कि ममता बनर्जी ने आपको क्या दिया. ईद पर आकर ममता बनर्जी बीजेपी को गाली देंगी और बाबरी मस्जिद की नींव डालेगी लेकिन आपकी नौकरी के लिए क्या किया. बीजेपी नेता समिक भट्टाचार्य ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में मुस्लिम मर रहे हैं और उन्हें मुस्लिम ही मार रहे हैं. राज्य में मुसलमानों की हालत खराब है.

Continues below advertisement

IPL में बीसीसीआई द्वारा केकेआर से बांग्लादेशी प्लेयर को रिलीज़ करने के मामले पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की हालत क्या है सबके सामने है. वहां हिंदुओं को मारा जा रहा है. इंदिरा गांधी का भी पुतला जला दिया, जिन्होंने बांग्लादेश बनाया. सत्यजीत रे का घर जला दिया गया. अब ऐसे में बांग्लादेशी लोगों को तो सोचना होगा. जब हालात ठीक नहीं होंगे तो विवाद तो होगा ही. बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ हो गया है, वो भूल गए हैं कि अतीत में कितने बांग्लादेशियों को मारा गया. 

ये भी पढ़ें

Mohan Bhagwat On BJP: 'RSS को BJP के चश्मे से देखना बड़ी भूल, संघ किसी के...', ऐसा क्यों बोले मोहन भागवत?