कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग चरणों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है. बंगाल चुनाव के लिए कुल आठ चरणों में मतदान किया जाएगा. इनमें से अभी तक तीन चरणों में मतदान किया जा चुका है और चौथे चरण के लिए आज वोटिंग होगी. इसके लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 793 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनात की जाएगी. वहीं कोलकाता और कोलकाता से सटे हुए दक्षिण 24 परगना की सीटों पर 101 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनात की जाएगी. हावड़ा कमिश्नरेट इलाके में 103 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात रहेगी. हावड़ा के ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में चुनाव होगा.


वहीं उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार जिला में केंद्रीय सुरक्षा बल की 99 कंपनी को तैनात किया गया है. इसके अलावा जलपाईगुड़ी में 6 कंपनी, डायमंड हार्बर में 39 कंपनी, बरुइपुर में 45, चंदननगर कमिश्नरेट इलाके में 84 कंपनी और हुगली जिले के ग्रामीण इलाके में सेंट्रल फोर्स की 91 कंपनी तैनात रहेगी.


इसके अलावा कूच बिहार जिले में 188 कंपनी सेंट्रल फोर्स की रहेगी. बता दें कि शनिवार को 5 जिलों की 44 सीटों पर चुनाव होगा.


यह भी पढ़ें:
संजय सिंह ने साधा निशाना- यूपी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में कर रहे हैं रैली