नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणापत्र गृह मंत्री अमित शाह आज जारी करेंगे. देर रात अमित शाह दिल्ली से कोलकाता पहुंचे हैं और आज शाम साढ़े पांच घोषणापत्र बजे जारी होगा. बीजेपी के मुताबिक घोषणापत्र को तैयार करने के लिए दो करोड़ लोगों के सुझाव लिए गए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी ने लोगों की राय के आधार पर घोषणापत्र तैयार किया था. घोषणापत्र में आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लागू करने का वादा हो सकता है. इसके अलावा सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का वादा हो सकता है.
पूर्वी मिदनापुर में रैली को भी संबोधित करेंगे शाह घोषणापत्र जारी करने से पहले अमित शाह पूर्वी मिदनापुर में एक रैली करेंगे और फिर कार्यकर्ताओं और जिला स्तर के नेताओं से मिलकर चुनावी हालात पर चर्चा करेंगे. पूर्वी मिदनापुर की रैली में टीएमसी सांसद और हाल में टीएमसी से बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी पर बीजेपी में शामिल होंगे.
बंगाल में आठ चरणों मे होगी वोटिंग गौरतलब है कि बंगाल में 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होगी. 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर वोटिंग होगी. दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को होगा, इसके तहत 30 सीटों पर लोग वोट डालेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग के लिए 6 अप्रैल का दिन तय किया गया है, जहां 31 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होगी. पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को होगा, जहां 45 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा 22 अप्रैल को छठे चरण में 43 सीटों, 26 अप्रैल को सातवें चरण के तहत 36 सीटों तो वहीं आखिरी और आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
शिवसेना का कटाक्ष, कहा- मंदिर में प्यासे मुसलमान बच्चे को पानी देने से इंकार, ये कैसा रामराज्य?
IND vs ENG 5th T20: इंडिया ने 3-2 से जीती टी20 सीरीज, आखिरी मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराया