ABP Shikhar Sammelan: अमित शाह ने कहा- बंगाल में CM नहीं ‘अस्मिता’ का मुद्दा, ममता को एक सीट से लड़ना चाहिए चुनाव

ABP Shikhar Sammelan Live Updates: क्या बीजेपी बंगाल में परिवर्तन ला पाएगी, मां माटी मानुष का नारा देनेवाली ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगा पाएंगी या फिर कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन कोई कमाल करेगा. आने वाले दिनों में बंगाल का भविष्य कैसा होगा इन्हीं सारी बातों पर एबीपी न्यूज पर शिखर सम्मेलन के दौरान चर्चा हुई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Feb 2021 09:47 PM

बैकग्राउंड

ABP Shikhar Sammelan Live: मौसम का पारा तेजी से चढ़ रहा है लेकिन उससे भी तेजी से बंगाल के सियासी मैदान का पारा चढ़ रहा है. रोड शो, रैलियों और...More

जो पार्टी राजनीतिक हिंसा में विश्वास रखती है वह बंगाल की अस्मिता को बरकरार नहीं रख सकती है. उन्होंने कहा कि एक मौका दे दीजीए, पांच साल में हम सोनार बांग्ला बनाएंगे.