Bengal Governor Vs TMC: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और टीएमसी (TMC) सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है. अब राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने बुधवार (2 अगस्त) को राज्यपाल सीवी आनंद बोस (CV Ananda Bose) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बंगाल के राज्यपाल बीजेपी (BJP) के निर्देश पर काम कर रहे हैं. उनकी ये टिप्पणी गवर्नर की ओर से राजभवन में एंटी करप्शन सेल गठित करने पर आई है.


ममता बनर्जी ने भ्रष्टाचार विरोधी सेल के गठन पर कहा कि बंगाल के राज्यपाल अनावश्यक रूप से राज्य के मामलों में हस्तक्षेप कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि वे (केंद्र सरकार) केवल यह कहते हैं कि यहां ऋण (राज्य ऋण) बढ़ रहा है. वे कभी भी अपने ऋण के बढ़ने की बात नहीं कहते. 


शब ए बारात और करम पूजा पर सरकारी छुट्टी की ऐलान


पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि इतनी सारी विकास परियोजनाओं को लागू करने के बावजूद, हमने अपना कर्ज का बोझ कम कर लिया है, लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते. उन्होंने कहा कि हम सभी उत्सव को समान महत्व देतें हैं. शब ए बारात और करम पूजा पर हम सेक्शनल अवकाश की जगह सरकारी अवकाश देंगे. 


राज्यपाल ने की एंटी करप्शन सेल की शुरूआत 


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कोलकाता राजभवन में एंटी करप्शन सेल की शुरूआत की थी. राज्यपाल ने कहा था कि इस तरह की पहल से आम लोगों को अपनी शिकायतें सक्षम अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. 


टीएमसी के आरोप पर गवर्नर ने क्या कहा?


टीएमसी ने इसका विरोध करते हुए सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया है. जिसपर राज्यपाल ने टीएमसी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि ये सेल दूसरों के क्षेत्र का उल्लंघन नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जो कोई भी भ्रष्टाचार का सामना कर रहा है, वह इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ को कर सकता है. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें- 


Nuh Violence: 'हर व्यक्ति को सुरक्षा न पुलिस दे सकती है और न ही सेना', नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बयान