नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एनआरसी देश भर में लागू करने पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री के रूख से विपरीत बयान दिया है. बनर्जी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी पर उनकी और मोदी की टिप्पणियां सभी के सामने हैं और लोग तय करेंगे कि कौन सही है और कौन गलत.

उन्होंने ट्वीट किया , ‘‘मैंने जो कुछ कहा है, वह सभी के सामने है और आपने जो कुछ कहा है, वह भी सभी सामने है, लोगों को इस पर फैसला करने दीजिए. प्रधानमंत्री राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री से भिन्न बयान दे रहे हैं, ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है? निश्चित ही लोग फैसला करेंगे कि कौन सही है कौन गलत.’’

इससे पहले पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने संसद में दिए गए ममता बनर्जी के एक पुराने बयान का भी जिक्र किया और दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रहीं थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए. संसद में स्पीकर के सामने कागज फेंकती थी.'' उन्होंने कहा, ''आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई हैं.''

Exclusive: प्रशांत किशोर ने खास बातचीत में बताया क्यों कर रहे हैं CAA-NRC का विरोध

पीएम मोदी ने कहा, ''दीदी, अब आपको क्या हो गया ? आप क्यों बदल गयी? अब आप क्यों अफवाह फैला रही हों ? चुनाव आते हैं, जाते हैं, सत्ता मिलती है चली जाती है, मगर आप इतना क्यों डरी हो. बंगाल की जनता पर भरोसा करो, बंगाल के नागरिकों को आपने दुश्मन क्यों मान लिया है?''

पीएम मोदी का समूचे विपक्ष पर हमला, बोले- मुसलमानों से CAA-NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं, 10 बड़ी बातें

CAA-NRC के मुद्दे पर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, प्रशांत किशोर क्यों हैं खिलाफ, पढ़ें 5 बड़ी ख़बरें