कोलकाता: कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा बयान दिया है जिस पर विवाद हो सकता है. ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोना संक्रमित घर में रहें किसको किसको इलाज देंगें. ममता बनर्जी के बयान के बाद पश्चिन बंगाल के स्वास्थ्य विभाग को डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रेस रिलीज जारी करनी पड़ी. इस प्रेस रिलीज़ में सफाई देते हुए कहा गया कि फर्स्ट और सेकेंड कॉन्टैक्ट वाले ही घर में क्वॉरन्टीन हों, कोरोना मरीजों का इलाज अस्पताल में ही होगा.


ममता बनर्जी ने क्या कहा?


ममता बनर्जी ने कहा, ''मेरा कहना है कि संक्रमित लोगों के पास अगर इंतजाम है तो वो खुद को घर पर क्वॉरन्टीन कर सकता है. लाखों लोगों को क्वॉरन्टीन नहीं किया जा सकता. सरकार की अपनी सीमाएं हैं.'' संकट की घड़ी में जब जनता मदद के लिए सरकार की ओर देख रही हो वैसे वक्त में ममता बनर्जी का बयान हैरान करने वाला है.


सफाई में उतरे स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा?


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा वो वापस तो नहीं हो सकता लेकिन पूरा अमला मुख्यमंत्री के बयान पर डैमेज कंट्रोल में जुट गया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की. इस प्रेस रिलीज़ में कहा गया, ''कोरोना संक्रमित मरीज के पहले और दूसरे संपर्क में आए लोगों के पास अगर सुविधा हो तो वो घर में क्वॉरन्टीन रह सकते हैं. ऐसे लोगों की स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी निगरानी रखेगा ताकि जरूरत पड़ने पर मदद की जा सके. हालांकि ये नियम कोरोना पॉजिटिव मरीज पर लागू नहीं होगा. कोरोना संक्रमित मरीजों का विशेष अस्पतालों में ही इलाज होगा.''


ममता बनर्जी ने लॉकडाउन पर केंद्र सरकार को घेरा


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र लॉकडाउन लागू करने पर विरोधाभासी बयान दे रहा है. उन्होंने दुकानों के खोलने के विषय पर गृह मंत्रालय के हाल के आदेश पर और स्पष्टता की मांग की. बनर्जी ने दावा किया कि मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री के वीडियो कांफ्रेस के दौरान कई राज्यों को बारी-बारी वाली व्यवस्था के चलते बोलने नहीं दिया गया और उन्हें यदि मौका दिया जाता है तो वह बंगाल में केंद्रीय दल भेजने की आवश्यकता समेत कई प्रश्न उठाती हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र लॉकडाउन पर विरोधाभासी बयान दे रहा है. कोई स्पष्टता नहीं है. हम लॉकडाउन के पक्ष में हैं. लेकिन केंद्र एकतरफ तो लॉकडाउन लागू करने पर जोर देता है लेकिन दूसरी तरह वह दुकानों को खोलने का आदेश देता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप दुकानें खोलते हैं तो कैसे आप लॉकडाउन लागू करेंगे. मैं सोचती हूं कि केंद्र को स्पष्टता के साथ सामने आना चाहिए.’’


ये भी पढ़ें-


रैपिड टेस्ट किट को लेकर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, कहा- दो चीनी कंपनियों की किट न करें इस्तेमाल


पार्थिव पटेल ने कहा- पूरे क्रिकेट करियर में 9 उंगलियों से खेलता रहा मैच, गल्वस में नहीं घुस पाती थी आखिरी उंगली