Kolkata Municipal Corporation Elections: कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने बीते दिन कोलकाता नगर निगम चुनाव में केंद्रीय बल को तैनात करने की बीजेपी की याचिका को खारिज कर दी थी. अब पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कोलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मामले को 18 दिसंबर की सुबह तत्काल सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के अवकाश रजिस्ट्रार (Vacation Registrar) के समक्ष रखा जा सकता है.


कोलकाता नगर निगम का चुनाव 19 दिसंबर को होने हैं. बंगाल बीजेपी ने चुनाव में हिंसा की आशंका व्यक्त करते हुए केंद्रीय बल की तैनाती की मांग की थी. गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मांग को पूरी तरह से खारिज कर दी. वहीं, इस बार कोलकाता नगर निगम चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी होने से रोकने को लेकर राज्य चुनाव आयोग के साथ ही राज्य प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. 






चुनाव आयोग के मुताबिक, कोलकाता नगर निगम चुनाव को लेकर सभी सीमा क्षेत्रों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, नाका चेकिंग बढ़ाने को कहा गया है. कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान सभी प्रकार के सुरक्षा के उपाय आयोग कर रहा है.


आयोग की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि बाहर से अपराधी न आ सकें, इसके लिए पुलिस की ओर से विशेष निगरानी बरती जाए. चुनाव के दिन करीब 23 हजार पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगे. इसके अलावा कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी चुनाव की प्रक्रिया के दौरान हर क्षेत्र में नजर रखेंगे. 


ये भी पढ़ें-


ABP C-Voter Survey: क्या योगी से नाराज हैं और बदलना चाहते हैं सरकार? जानिए क्या बोली यूपी की जनता


North Korea: किम जोंग उन ने 11 दिनों तक आखिर क्यों लगाया हंसने और शराब पीने पर बैन?