MLA Suman Kanjilal joined TMC: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. अलीपुरद्वार से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते विधायक सुमन कांजीलाल ने अब टीएमसी का दामन थाम लिया है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विधायक सुमन कांजीलाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. टीएमसी की ओर से एक ट्वीट करके सुमन कांजीलाल के पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया गया.


पश्चिम बंगाल में हाल ही में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव से पहले राज्य में एक बार फिर से दल-बदल की राजनीति शुरू हो चुकी है. चुनाव से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए ममता बनर्जी की पार्टी बड़ी संख्या में विरोधी दलों के नेताओं को तोड़ रही है. विधायक सुमन कांजीलाल के अलावा भी कई नेता टीएमसी के संपर्क में बताए जा रहे हैं.


टीएमसी ने बीजेपी पर साधा निशाना


विधायक सुमन कांजीलाल के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद टीएमसी ने ट्वीट करके कहा, "बीजेपी की जनविरोधी नीतियों और नफरत से भरे एजेंडे को खारिज करते हुए सुमन कांजीलाल आज हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में टीएमसी परिवार में शामिल हुए." टीएमसी ने कहा, "बंगाल बीजेपी के एक और विधायक को इस सच्चाई का एहसास है कि बीजेपी का लोगों की सेवा करने का कोई इरादा नहीं है!" 


कौन हैं सुमन कांजीलाल?


सुमन कांजीलाल राजनेता से पहले पत्रकार थे. बीजेपी में अलीपुरद्वार से जिला सचिव थे. उनकी गिनती बीजेपी के अच्छे वक्ताओं के रूप में होती थी. सुमन कांजीलाल का नाम उन प्रचारकों की सूची में शामिल था, जो बीजेपी के प्रचार के लिए त्रिपुरा गए थे. त्रिपुरा चुनाव में भी अब इसका असर पड़ सकता है. 


TMC के संपर्क में एक और विधायक!


बीजेपी विधायक और बंगाली अभिनेता हिरन चटर्जी भी टीएमसी के संपर्क में बताए जा रहे हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में हिरन चटर्जी टीएमसी नेता अजीत मैती के साथ दिख रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये तस्वीर कोलकाता में एक टीएमसी पार्टी कार्यालय के अंदर ली गई थी. उनके बैक ग्राउंड में टीएमसी का बैनर है.


ये भी पढ़ें-BRS Rally: महाराष्ट्र के नांदेड़ में BRS की मेगा रैली, KCR बोले- देश में बस भाषण दिया जा रहा, किसानों पर कोई ध्यान नहीं