BRS Nanded Rally: भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने रविवार (5 फरवरी) को महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ में बड़ी रैली की. पार्टी चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने जनसभा को संबोधित करते हुे केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में आजादी के इतने साल बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा है, न पीने के लिए न सिंचाई के लिए. इतनी सरकार आई गई उन्होंने आखिर क्या किया. सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में इतने किसान आत्महत्या करते हैं, इससे मुझे बहुत दुख होता है. 


केसीआर ने कहा कि 'अबकी बार किसान सरकार', अब हमें राष्ट्रीय स्तर पर जाना है. अब एक बड़ा परिवर्तन चाहिए. कई लोग आते हैं और लंबा-लंबा भाषण दे कर चले जाते हैं. मन की बात करके चले जाते हैं. 75 साल बाद भी देश को पानी, बिजली नहीं मिल रहा है. खाली देश में भाषण चल रहा है, किसान पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.


मेक इन इंडिया जोक बन गया


उन्होंने आगे कहा कि आज मेक इन इंडिया जोक बन गया है. कहां गया इनका मेक इन इंडिया? हर चीज तो चीन से आ रही है. हर गली में चाइना बाजार लग रहा है. मेक इन इंडिया है तो चाइना बाजार की जगह भारत बाजार लगना चाहिए. केसीआर ने कहा कि अगर आप किसान सरकार, बीआरएस की सरकार बनाएंगे तो दो साल में देश को जगमग कर देंगे. 


महाराष्ट्र में बीआरएस का काम जल्द शुरू होगा


छत्रपति शिवाजी महाराज की उपलब्धियों को याद करते हुए केसीआर ने कहा कि उनकी पार्टी पूर्व मराठा शासक की जन्मस्थली शिवनेरी में किसानों के कल्याण के लिए देश में सरकार बनाने का संकल्प लेगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में बीआरएस पार्टी का काम शुरू हो जाएगा. 10 दिनों के भीतर बीआरएस की गाड़ियां महाराष्ट्र के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों के हर गांव में जाकर किसान समितियां गठित करेंगी. 


किसानों से एकजुट होने का अनुरोध किया


राव ने कहा कि मैं आपसे (किसानों) एकजुट होने का अनुरोध करता हूं. मैं पश्चिमी महाराष्ट्र, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र का भी दौरा करूंगा. राव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल और नेता चुनावों में जीत रहे हैं, लेकिन लोग हार रहे हैं. 


'अबकी बार, किसान सरकार'


सीएम राव ने कहा कि हमारे देश में किसानों की संख्या 42 प्रतिशत से अधिक है और यदि इसमें खेतिहर मजदूरों की संख्या भी जोड़ दी जाए, तो यह 50 प्रतिशत से अधिक होगी, जो सरकार बनाने के लिए पर्याप्त है. अब समय आ गया है, 75 साल एक लंबी अवधि है. किसानों को भी नियम बनाने में सक्षम होना चाहिए. इसलिए बीआरएस का नारा है 'अबकी बार, किसान सरकार'.


बीआरएस की दूसरी बड़ी जनसभा


नांदेड़ में हुई ये रैली तेलंगाना के बाहर बीआरएस की पहली बड़ी जनसभा थी. बीआरएस ने बताया कि महाराष्ट्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पार्टी अध्यक्ष केसीआर की उपस्थिति में बीआरएस पार्टी में शामिल हुए हैं. रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री केसीआर का नांदेड़ पहुंचने पर पार्टी के नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया था. केसीआर ने सबसे पहले नांदेड़ में गुरुद्वारे में मत्था टेका. बीते जनवरी के महीने में तेलंगाना के खम्मम में मेगा रैली के बाद बीआरएस की यह दूसरी बड़ी जनसभा भी है.


खम्मम में की थी पहली रैली 


खम्मम रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया था. केसीआर (KCR) ने रैली से पहले कहा था कि उनकी सरकार की ओर से लागू की जा रही कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं से आकर्षित होकर पड़ोसी राज्य के कई गांव तेलंगाना में विलय करना चाहते हैं. राव ने हाल ही में कहा था कि 2024 के आम चुनावों में बीआरएस (BRS) का नारा 'अबकी बार किसान सरकार' होगा. 


ये भी पढ़ें- 


Jaipur Mahakhel: 'खेल के मैदान से कभी कोई खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटा'- 'जयपुर महाखेल' में बोले पीएम मोदी