Weather Updates: मानसून के राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्से, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक पहुंचने के लिए वायुमंडल संबंधी स्थितियां अब भी अनुकूल नहीं हैं. यह जानकारी बुधवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी है. राजधानी दिल्ली में मानसून के लिए अभी एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून धीमी रफ्तार से 5 दिनों में पहुंचेगा.

वायुमंडलीय स्थिति अनुकूल नहीं- IMD

च्रकवातीय प्रवाह पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में बना हुआ है और वहां पश्चिमी विक्षोभ की भी स्थिति है. आईएमडी के महानिदेशक एम. महापात्र ने कहा कि मानसून के राजस्थान, गुजरात के शेष हिस्से, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पहुंचने के लिए वायुमंडलीय स्थिति अनुकूल नहीं है. आईएमडी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्तमान चक्रवातीय स्थिति के कारण मॉनसून उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे पहुंच सकता है.

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पहुंचा मानसून

बता दें कि मानसून पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पहुंच गया है. मॉनसून की उत्तरी सीमा दीव, सूरत, नंदरबार, भोपाल, नौगोंग, हमीरपुर, बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर, अंबाला और अमृतसर से गुजर रही है. केरल में समय से दो दिन के विलंब के बाद तीन जून को पहुंचे दक्षिण पश्चिम मानसून ने तेजी से बड़े हिस्से को कवर किया.

दिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई, लेकिन दिल्लीवासियों को मानसून की बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. पीतमपुरा में 24.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ और पूसा में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि पछुआ हवाओं के कारण उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के पहुंचने की गति प्रभावित हुई है.

आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है मानसून

पहले मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि मानसून नियत समय से 12 दिन पहले ही 15 जून को दिल्ली पहुंच सकता है. वैसे सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक यहां पहुंचता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में छा जाता है. पिछले साल मानसून ने 25 जून को दिल्ली में दस्तक दी थी और 29 जून तक पूरे देश में छा गया था.

यह भी पढ़ें-

कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में प्रसव के बाद ज्यादा महिलाओं की मौत: ICMR की स्टडी

UP: भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो पड़ोसी के घर पहुंचे बच्चे, बोले- 3 दिन से भूखे हैं...मर गए हैं पापा