Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में मौसम ने अचानक से करवट ली है. कई राज्यों में चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक तेज आंधी और बारिश होने लगी. इससे मौसम में बड़ा बदलाव हुआ. दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी शुक्रवार (11 अप्रैल) को तेज आंधी और हल्की गरज के साथ बारिश हुई. इससे राष्ट्रीय राजधानी का मौसम सुहाना हो गया. वहीं शनिवार और रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहा.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार (12 अप्रैल) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस इलाके में आमतौर पर 0.9 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. IMD के मुताबिक, रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाके में आसमान में बादल छाए रहेंगे और लोगों को गर्मी से राहत रहेगी.

आईएमडी के मुताबिक, अगले हफ्ते मंगलवार (15 अप्रैल) तक दिल्ली में लू चलने की संभावना नहीं है, लेकिन बुधवार (16 अप्रैल) से मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके लिए लोगों को सावधान रहना चाहिए.

भारत के अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में भी मौसम के बदलाव की चेतावनी दी है. IMD के मुताबिक, भारत के असम और मेघालय राज्य के कई हिस्सों में रविवार (13 अप्रैल) को बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में गरज के साथ बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

इन राज्यों में गरज-बरज के साथ बारिश का अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक के साथ उत्तर-पूर्वी राज्य सिक्किम, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने और वज्रपात होने की संभावना जताई है.