Weather Forecast Today: उत्तर भारत (North East) के मैदानी इलाकों में जनवरी में सबसे ज्यादा सर्दी देखी गई. हालांकि, अब ठंड पहले से काफी कम हो गई है. मौसम विभाग (IMD) ने आज (04 फरवरी) ऊंचे पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन (Avalanche) और निचले मैदानी इलाकों में बारिश (Rain) का अलर्ट जारी किया है. कई जगहों पर सुबह और शाम के वक्त अब भी कोहरा (Fog) देखने को मिल रहा है.
अगले दस दिनों तक मैदानी इलाकों में मौसम में किसी तरह के बदलाव की ज्यादा उम्मीद नहीं है. हालांकि, कुछ जगहों पर हल्कि बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान (minimum temperature) में तेजी से कोई बढ़त नहीं देखी जाएगी. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन
मौसम विभाग के बीते दिन उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी जिले में 3 हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच (Weather Update) को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. अनुमान है कि यहां भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) से कभी भी एवलांच आ सकता है. वहीं, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. हिमाचल में आज (4 फरवरी) को बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है.
राजधानी में मौसम की स्थिति
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi Weather) की बात करें तो अब यहां से सर्दी का मौसम विदाई लेने लगा है. अगले एक हफ्ते तक आसमान साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, बीच-बीच में तेज हवाओं से थोड़ी-बहुत ठंड देखने को मिलेगी. दिल्ली से लगे उत्तर प्रदेश में भी तापमान में बढ़त का अनुमान है लेकिन कोहरे से लोगों को अब भी थोड़ा बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
किन जगहों पर होगी बारिश?
दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन श्रीलंका से होते हुए कोमोरिन क्षेत्र और मन्नार की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है. इसका असर तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में देखने को मिलेगा. इसी के चलते तमिलनाडु और केरल में अगले 24 घंटों के लिए बारिश का अनुमान है. अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: