नई दिल्लीः बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान से दिल्ली में गर्मी का स्तर काफी बढ़ गया था. वहीं गुरुवार देर शाम अचानक हुई बारिश से दिल्ली ने राहत की सांस ली है. गुरुवार रात दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के साथ ही तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक गिरने से गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली के अलावा गाजियाबाद में भी हल्की बारिश देखी गई. जिसके साथ ही यहां भी न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई. गाजियाबाद में बारिश होने के कारण यहां का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में भी तेज हवाओं के चलने के साथ ही कई इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिवाट देखा गई.
तेज हवाओं के साथ आई बारिश के कारण भले ही गर्मी से निजात मिली हो, वहीं गाजियाबाद के कई इलाकों में बिजली के चले जाने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई. वहीं बीते कुछ दिनों के मुकाबले राजधानी दिल्ली में गुरुवार के दिन भले ही अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई लेकिन वातावरण में बढ़ी ह्यूमिडिटी ने लोगों को काफी परेशान किया.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में गुरुवार के दिन अधिकतम तापमान बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई और 29 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में हवा में नमी का स्तर 46 से बढ़कर 74 फीसदी हो गया.
इसे भी पढ़ेंःअमित शाह और सीएम योगी के बीच डेढ़ घंटे तक चली बैठक, यूपी चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर हुई चर्चा !