नई दिल्ली/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के साथ ही पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. आसमान से आग बरस रही है और पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ एवं अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का प्रकोप है. मौमस विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका
मौसम की मार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका जाहिर कर दी गई है. जबकि, यूपी के बांदा में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है. हीट स्ट्रोक की घटनाएं बढ़ रही हैं. लोगों को खुली धूप से बचने की सलाह दी जा रही है.
दिन में तेज धूप निकलेगी और गर्म हवायें चलेंगी
उप्र मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज धूप निकलेगी और गर्म हवायें चलेंगी. रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को दिन में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज किए जाने का अनुमान है.
राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान लगभग 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 26.4 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 27 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में पछुआ हवा ने गर्मी बढ़ा दी है
बिहार में राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में चल रही पछुआ हवा ने गर्मी बढ़ा दी है. यहां सोमवार सुबह आसमान साफ है और तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य में उमस भरी गर्मी जारी रहेगी. 17 मई के बाद मौसम में बदलाव के आसार हैं.
पटना का सोमवार का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, पटना का सोमवार का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री, गया का 28.8 डिग्री, भागलपुर का 25.8 डिग्री और पूर्णिया का 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का सोमवार का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने के आसार हैं. वहीं, एक दिन पहले रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री, भागलपुर का 39 डिग्री, गया का 41.4 डिग्री तथा पूर्णिया का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मध्य प्रदेश में सोमवार सुबह से ही धूप की तपिश झुलसा देने वाली है
मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से ही धूप की तपिश झुलसा देने वाली है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान गर्मी का असर बने रहने की संभावना जताई है. राज्य में सोमवार को आसमान साफ है और तेज धूप निकली हुई है, जबकि गर्म हवाएं परेशान करने वाली हैं. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू के हालात बने रहे और राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास रहा.
खजुराहो में तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
प्रदेश में सबसे गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. राज्य में गर्मी का असर पूरे जोरों पर है. भोपाल का सोमवार को न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री, इंदौर का 26.2 डिग्री, ग्वालियर का 31.9 डिग्री और जबलपुर का 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भोपाल का रविवार को अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री, इंदौर का 42.7 डिग्री, ग्वालियर का 45.5 डिग्री और जबलपुर का 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.