Weather Forecast Updates: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, कई इलाकों में गिरा पारा

Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 25 December 2020: दिल्ली में अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि इस दौरान मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Dec 2020 10:40 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में आज कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है....More

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि श्रीनगर में शून्य से 4.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. वहीं लद्दाख के लेह में रात में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.6, कारगिल में शून्य से 16.4 और द्रास में शून्य से 25.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी और लद्दाख में इस समय 40 दिवसीय 'चिल्लई कलां' की अवधि है. इसके अलावा जम्मू शहर में 6.3, कटरा में 6.2, बटोत में 1.7, बनिहाल में शून्य से 0.2 और भदरवाह में शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया.