दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मुंबई में इस मौसम का सबसे कम तापमान

Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 22 December 2020: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर चल रही है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 22 Dec 2020 11:58 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में हैं और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं कश्मीर...More

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को भी भीषण ठंड जारी रही. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के बीच यहां बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ठंड और शुष्क मौसम 26 दिसंबर की शाम तक जारी रहेगा. 26 दिसंबर की शाम से 27 दिसंबर की शाम के बीच कश्मीर घाटी और कारगिल में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है.