Weather Forecast Updates: शीतलहर की चपेट में दिल्ली, पंजाब-हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड

Weather Forecast Today Updates, Weather Predictions 21 December 2020: देश के कई इलाके इन दिनों ठंड की चपेट में हैं. वहीं दिल्ली में शीतलहर जारी है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं जम्मू कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश में अधिकतर जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 21 Dec 2020 10:16 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: देश के कई इलाके इन दिनों ठंड के आगोश में हैं. वहीं दिल्ली शीतलहर की चपेट में है और रविवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया...More

पंजाब और हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीत लहर की स्थिति सोमवार को भी जारी रही. आदमपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अमृतसर में भी ठंड का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट, गुरदासपुर और बठिंडा में न्यूनतम तापमान क्रमशः चार डिग्री सेल्सियस, 6.2 डिग्री सेल्सियस और 5.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.