Weather Forecast Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा गिरा, घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत

Weather Forecast Today LIVE Updates, Weather Predictions 17 January 2021: मौसम विभाग ने राजस्‍थान के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. वहीं कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की गई, जिससे घाटी में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 17 Jan 2021 03:19 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई इलाकों में आज कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई जगहों पर आज घना कोहरा छाया हुआ...More

राजस्‍थान के अनेक हिस्‍सों में रात के न्‍यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जहां बीती शनिवार रात पिलानी 1.4 डिग्री सेल्सियस न्‍यनूतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा. मौसम विभाग के अनुसार इस तरह चुरू में न्‍यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गंगानगर में यह 2.5, जैसलमेर में 6.1, बीकानेर में 6.3 और अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्‍य के अनेक हिस्‍सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य के कई हिस्‍सों में सर्दी और कोहरे का क्रम अभी जारी रहेगा.