Weather Live Updates: कंपकपाती ठंड से दिल्लीवालों को अभी राहत मिलने की संभावना नहीं, लद्दाख में पारा -22 डिग्री पहुंचा
Weather Live Updates: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है साथ ही शीत लहर चल सकती है.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Jan 2021 08:57 AM
बैकग्राउंड
Weather Live Updates: कंपकपाती ठंड से दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को अभी निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाकों...More
Weather Live Updates: कंपकपाती ठंड से दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को अभी निजात मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. पहाड़ी इलाको में बर्फवारी और मैदानी इलाकों में चल रही सर्द हवाओं के कारण दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण ठंड की चपेट में हैं. ठंड के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियां पीली लाइट जलाकर धीरे-धीरे सड़कों पर चल रही हैं. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है साथ ही शीत लहर चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अधिकतम तापमान के लगभग 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान घने से बेहद घना कोहरा भी छा सकता है. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ''बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली बफीर्ली हवाओं से तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और शहर में अगले दो-तीन दिन तक शीत लहर चलने का अनुमान है.'' आईएमडी मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान के चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर और न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर भीषण शीत लहर की घोषणा कर देता है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
सर्दी का सितम इस तरह का है कि लद्दाख में पारा -22 डिग्री पहुंच गया है. वहीं देश के उत्तरी राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.