Weather Live Updates: बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा, यूपी में गलन भरी सर्दी का प्रकोप जारी
उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का कहर जारी है. ठंड के कारण लोग घर से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं कोहरे के कारण गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश की भी आशंका है. मौसम का पल-पल अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Feb 2021 11:12 AM
बैकग्राउंड
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में ठंड और घने कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां काफी धीरे-धीरे चल...More
Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में ठंड और घने कोहरे के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां काफी धीरे-धीरे चल रही है तो वहीं ठंड के कारण लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर गाड़ियां पीली लाइट जलाकर चल रही है. मौसम विभाग की ओर से आशंका जताई गई है कि दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और इस दौरान शीतलहर जारी रहेगी. मौसम विभाग के प्रमुख (उत्तरी संभाग) कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, "दिल्ली में 3 फरवरी को रात में हल्की बारिश होने की संभावना है और 5 फरवरी तक स्थिति ऐसे ही बनी रह सकती है."घाटी में बर्फबारीमौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गलन भरी सर्दी का प्रकोप जारी है. जम्मू कश्मीर को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि अलग-अलग हिस्सों में 1 फरवरी से हल्की बर्फबारी के हो सकती है. यहां के लोग हालिया दशकों में इस बार सबसे अधिक ठंड के मौसम का अनुभव कर रहे हैं.राजस्थान में जमा देने वाली ठंडराजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पयर्टन स्थल माउंट आबू में पारा लगातार जीरो डिग्री से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अन्य इलाकों में भी सर्दी का कहर जारी है. माउंट आबू में बीते कई दिन से न्यनूतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है.बिहार में कहर बरपा रही है ठंड, ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें- कब मिलेगी राहत?
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
हरियाणा के कुछ जिलों में 3 से 5 फरवरी तक बारिश की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान से जम्मू-कश्मीर की ओर पश्चिमी विक्षोभ बढ़ रहा है. इस विक्षोभ का असर 2 फरवरी की रात से दिखना शुरू हो जाएगा.