जम्मू: जम्मू कश्मीर में मौसम के लिहाज से शनिवार का दिन राहत भरा रहा. पिछले एक हफ्ते से बंद पड़े 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर हाईवे को कल देर शाम खोल दिया गया. इसके खुलते ही प्रशासन ने सब से पहले इस हाईवे पर फंसे वाहनों को निकला. जिसके बाद यातायात में सुचारू किया गया. इस हाइवे के खुलने से स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को काफी राहत मिली है.
पिछले सोमवार से ही जम्मू-कश्मीर में मौसम के मिजाज बिगड़ा हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते प्रदेश में पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होती रही. मौसम के बिगड़ने का असर जम्मू श्रीनगर हाईवे पर भी पड़ा और इस हाईवे पर रामबन, उधमपुर और बनिहाल के पास कई जगहों पर चट्टानें खिसक गईं. भूस्खलन के चलते यातायात को रोकना पड़ा. हालांकि इस हाईवे को खोलने का काम जारी था, लेकिन लगतार हो रही बारिश से हाईवे को खोलने के काम में काफी दिक्कतें आ रहीं थी. फिर भी प्रशासन इसे खोलने के लिए लगातार काम कर रहा था.
शनिवार को जम्मू कश्मीर में मौसम में हुए सुधार और बारिश के बंद होते ही हाईवे को खोलने का काम शुरू किया गया. इस हाईवे पर उधमपुर, रामबन और बिनहाल के पास करीब आधा दर्जन जगहों पर चट्टानें खिसकने से यातायात रुका हुआ था. जिसको खोलने के लिए इन सभी जगहों पर व्यापक अभियान छेड़ा गया. शनिवार देर शाम को हाईवे खुलते ही सब से पहले इस हाईवे पर कई दोनों से फंसे वाहनों को निकाला गया.
ये भी पढ़ें
Coronavirus को लेकर प्रशासन अलर्ट, जम्मू में स्कूल, कॉलेज के बाद शॉपिंग मॉल भी बंद कराए गए
Coronavirus: पूरी दुनिया में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, जानिए किस देश ने क्या कदम उठाए