जम्मू: पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना ने भारत में भी अब अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद भारत में कोरोना को आपदा घोषित कर दिया गया है. भारत में अब तक कोरोना वजह से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 107 कोरोना के मामले सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में भी कोरोना के कारण प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़ रहे हैं. जम्मू में कोरोना वायरस के चलते प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है. इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. जम्मू में मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, स्कूल, कॉलेज समेत प्रेस क्लब को भी बंद दिया गया है. इसके चलते सड़कें भी सूनी नजर आ रही हैं. जम्मू में कोरोना वायरस के 1878 संदिग्ध सामने आए हैं. इनमें से दो लोगों को कोरोना वायरस की पुष्टी हुई है. इसके बाद से जम्मू में इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. इन आदेश का सख्ती से अमल किया जा रहा है. जम्मू के राजनैतिक, गैर राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों का हब माने जाने वाले प्रेस क्लब समेत जम्मू क्लब और अमर सिंह क्लब को शुक्रवार से ही पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यहां 31 मार्च तक होने वाले सभी समारोह स्थगित कर दिए गए हैं. साथ ही यहां के स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया है. शनिवार को जम्मू पुलिस ने इस बाबत व्यापक अभियान छेड़कर सभी शॉपिंग माल को बंद करवा दिया है. पुलिस ने इन शॉपिंग माल्स के प्रबंधन को सरकारी आदेश का पालन करने की हिदायत दी है. कोरोना वायरस के चलते जम्मू शहर में सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र, जिम, विश्वविधालय, स्विमिंग पूल और स्टेडियम पहले से ही बंद हैं. गौरतलब है कि जम्मू के अलावा अन्य प्रदेशों में भी कोरोना के कारण सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है या फिर वो बंद कर दिए गए हैं.
यहां पढ़ें
MP: भोपाल लौटे कमलनाथ समर्थक 74 विधायक, विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा- कल बहुमत जीतेंगे
Coronavirus: देश में 24 घंटों में कोरोना के 9 नए मामले, जानिए अब तक भारत में कहां क्या हुआ