नई दिल्लीः दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करबट ली है. गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्लवासियों को आज राहत देखने को मिल रही है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक तेज़ हवाएं चलती रहीं और इस दौरान रुक-रुक कर बारिश भी देखने को मिली. तेज हवाओं के कारण आसमान में धूल उड़ने लगे तो वहीं बारिश ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत दिलवाई.


सेंट्रल दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग के कांग्रेस ऑफिस के पास, नई दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में और अकबर रोड के अलावा उत्तरी और पूर्वी दिल्ली के इलाकों में पेड़ गिरने की खबर सामने आई है.


हालांकि रुक-रुक कर कई घंटों तक हुई बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गाय है. बारिश के कारण तापमान में तो गिरावट दर्ज हुई ही है साथ ही उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है.


दिल्ली में मौसम को लेकर विभाग की जारी पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी के 2-3 जून को आसमान में बादलों छाए रहेंगे और बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के बताया है िक अगले दो-तीन दिनों में बारिश के आसार के बावजूद दिल्ली में तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.


सोमवार को दिल्ली में मई का औसत तापमान 13 साल में सबसे कम रहा. इस दिन 2008 के बाद सबसे कम गर्मी पड़ी है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने इस बात की जानकारी दी है.


बंगाल और केंद्र सरकार में तकरार जारी, एचके द्विवेदी बने नए मुख्य सचिव, अलपन बंदोपाध्याय को भेजा गया रिमाइंडर | 10 बड़ी बातें