IMD Weather Forecast: देश अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. दिल्ली में सोमवार (7 अप्रैल 2025) को इस साल का सबसे अधिक तापमान 40.2 दर्ज किया. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (7 अप्रैल) को दिल्ली में हीटवेव ने दस्तक दे दी है. आईएमडी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में 8 अप्रैल को भीषण गर्मी की स्थिति जारी रहेगी.
इन राज्यों हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 4 दिनों के दौरान गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. वहीं 7-10 अप्रैल के दौरान पूर्वोत्तर के राज्यों में गरज के साथ बारिश और बिजली की संभावना जताई गई है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 8 और 9 अप्रैल को अधिकांश जगहों पर लू का प्रभाव रहेगा.
केरल, असम में भारी बारिश
पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों आज (सोमवार, 7 अप्रैल 2025) को लू की स्थित बनी रही. असम में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि हुई. तमिलनाडु, केरल, असम और मेघालय में 8 अप्रैल को भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9 से 11 अप्रैल के दौरान बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में 8 अप्रैल को गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार पुडुचेरी, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल में 8 अप्रैल को गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की बारिश की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.
ये भी पढ़ें : सपा के पूर्व विधायक पर ईडी का बड़ा एक्शन, 754 करोड़ के बैंक घोटाले में गिरफ्तार हुए विनय शंकर तिवारी