IMD Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में इस समय शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. हालांकि दिल्ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे यहां बाकी राज्यों के मुकाबले कम ठंड महसूस की जा रही है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बुधवार (22 जनवरी 2025) को हल्की बारिश हुई. वहीं आईएमडी ने 23 जनवरी को दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी का अनुमान जाताया है.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू क्षेत्र और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 23 और 24 जनवरी को शीत लहर की संभावना है. पश्चिमी विक्षोत्र के कारण 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और सटे हुए मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके बाद 2-4 डिगी सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
पलटी मारेगा मौसम रहें सावधान
कई राज्यों में कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है और सुबह पाला भी परेशान कर रहा है. सुबह में धूप निकल जाने से कई जगहों पर कड़ाके की ठंड से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम पलटी मार सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश, बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
कई राज्यों में बर्फबारी और बारिश
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बर्फबारी और बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने बिहार के पांच जिलों में कोल्ड-डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार 27 जनवरी को बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं 16 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.