India Pakistan Trade: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने पाकिस्तान के साथ व्यापार को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के साथ व्यापार भारत ने बंद नहीं किया बल्कि पाकिस्तान ने खुद इसकी शुरुआत की थी.

एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी दौरे पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही. बुधवार (22 जनवरी) को वाशिंगटन डीसी में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एस जयशंकर से पाकिस्तान के साथ व्यापार को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ-साफ लहजे में कहा कि हमने व्यापार बंद नहीं किया, यह उन्हीं का फैसला था.

एस जयशंकर ने कहा, 'हमने व्यापार बंद नहीं किया. यह उनका एडमिनिस्ट्रेशन था, जिसनें 2019 में हमारे साथ व्यापार न करने का फैसला किया था.' उन्होंने इस दौरान इस बात की भी चिंता को दोहराया कि भारत ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा दिया, लेकिन पाकिस्तान ने भारत को इस दर्जे में नहीं रखा. उन्होंने कहा, 'इस मामले पर हमारी चिंता शुरू से ही रही है. हमें पाकिस्तान की ओर से MFN का दर्जा मिलना चाहिए. हम यह दर्जा उसे हमेशा देते रहे हैं, लेकिन बदले में उन्होंने हमें यह कभी नहीं दिया.'

'न उन्होंने पहल की, न हमने'एस जयशंकर ने इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए परस्पर चर्चा के अभाव को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, व्यापार को लेकर न तो हमारी ओर से कोई पहल हुई और न ही पाकिस्तान की ओर से ऐसी कोई बातचीत शुरू की गई. एस जयशंकर फिलहाल अमेरिकी दौरे पर हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के अवसर पर वहां पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने क्वाड मीटिंग में हिस्सा लिया. अमेरिका के नए विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ उनकी द्विपक्षीय बातचीत भी हुई.

यह भी पढ़ें...

Marko Rubio: नए अमेरिकी विदेश मंत्री का पहला दिन भारत के नाम, क्वाड मीटिंग और एस जयशंकर से मुलाकात बढ़ाएगी चीन की चिंता