1 March Weather: इस साल की फरवरी ने ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में लोगों के पसीने निकाल दिए. हालांकि, गर्मी से परेशान दिल्ली वालों के लिए अब मार्च का पहले दिन बड़ी राहत मिली है. बुधवार (1 मार्च) को दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक करवट बदली है. दिल्ली में सुबह ठंडी हवाएं चल रही हैं. इस बीच हल्की बूंदाबांदी ने मौसम को खुशगवार बना दिया है.
मौसम के बदले अंदाज से खुश लोग सुबह इसका दीदार करने निकले. इंडिया गेट और इसके आस-पास के इलाके में घूमने आने वाले काफी खुश नजर आए.
दिल्ली-यूपी में हो सकती है बारिशमौसम विभाग ने दिल्ली और एनसीआर के नई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. दिल्ली-एनसीआर के तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान थोड़ा नीचे होकर 31.2 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम) करनाल, मेहम, रोहतक, भिवानी (हरियाणा) हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
लखनऊ का मौसमराजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आसमान साफ है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग ने अगले दो महीनों के लिए गर्मी का पूर्वानुमान भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च से मई के दौरान पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे कम रहेगा.
मार्च से मई के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में हीटवेब चलने की संभावना है
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी ने 170 दिन बाद ट्रिम कराई दाढ़ी-मूंछ, लंदन में दिखा कूल लुक, आप भी देखें