Defence Expo 2022: भारत ना केवल अपने सैनिकों को स्वदेशी हथियारों (Indigenous Weapons) से लैस करेगा बल्कि दुनिया के लिए भी हथियार तैयार करेगा. बुधवार (19 अक्टूबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) में हिस्सा लेते वक्त देश की स्वदेशी डिफेंस इंडस्ट्री (Defence Industry) को आह्वान किया कि मित्र देशों को भी हथियार निर्यात (Wepons Export) करे. 


इस अवसर पर अफ्रीका और हिंद महासागर के 20 से भी ज्यादा देशों के रक्षा मंत्री मौजूद थे. ऐसे ही तीन देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ एबीपी न्यूज़ ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है जो रक्षा के क्षेत्र में भारत से सहयोग चाहते हैं. 


क्या बोली मालदीव की रक्षामंत्री?
भारत की 'सिस्टर' के नाम से चर्चित मालद्वीप की रक्षा मंत्री मारिया दीदी के मुताबिक भारत और मालद्वीप के संबंध लंबे समय से बेहद मजबूत रहे हैं. भारत हमेशा से ही मालदवी के लिए फर्स्ट रिस्पांडर रहा है. उन्होंने कहा कि मालद्वीप पर जब कभी भी खतरा मंडराता है तो भारत हमेशा मदद के लिए आगे आता है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध आपसी विश्वास, समझ और सहयोग पर टिके हैं. मारिया ने कहा कि हमारी सीमाएं जुड़ी हुई हैं लेकिन कभी सीमा विवाद नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि दूसरे देशों को हमारी पार्टनरशिप से सीखना चाहिए. 
 
एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में मारिया दीदी ने कहा कि भारत भले ही बहुत बड़ा देश है और हम बहुत छोटे हैं लेकिन दोनों के सामने चुनौतियां एक जैसी हैं. पीएम मोदी की 'सागर' पॉलिसी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत ने जरूरी वैक्सीन मुहैया कराई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से हुई बैठक का जिक्र करते हुए मारिया ने कहा वे मुझे 'सिस्टर' कहकर संबोधित करते हैं. ऐसे में हम दोनो भाई-बहन की तरह हैं.


क्या बोली इथोपिया की रक्षामंत्री
एबीपी न्यूज से एक खास बातचीत में अफ्रीकी देश इथोपिया के रक्षा मंत्री डॉक्टर अब्राहम ने कहा कि इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर और अपने देश की सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के लिए वे भारत से रक्षा सहयोग की उम्मीद करते हैं. डा. अब्राहम के मुताबिक इथोपिया के भारत से बेहद पुराने संबंध रहे हैं. मंगलवार को उनकी भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से एक बेहद ही महत्वपूर्ण बैठक हुई थी.


क्या बोले मेडागास्कर के रक्षा मंत्री
डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने गुजरात की राजधानी गांधीनगर पहुंचे मेडागास्कर के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल राकोतोनिरिका ने कहा कि डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए भारत को बधाई देता हूं. डिफेंस एक्सपो के आयोजन के लिए और साथ ही इस तरह के आयोजन से दोनों देशों के बीच संबंध बेहद मजबूत होंगे. मेडागास्कर अफ्रीका और हिंद महासागर दोनों क्षेत्र का हिस्सा है.


गांधीनगर में हो रही रक्षा प्रदर्शनी में मंगलवार को भारत-अफ्रीका रक्षा संवाद (आईएडीडी) के दूसरे संस्करण की भी मेजबानी की गई. इस‌ सम्मेलन में 53 अफ्रीकी देशों के रक्षा मंत्री, सीडीएस और सेना प्रमुखों ने हिस्सा लिया है.


किन देशों को हथियारों की सप्लाई करेगा भारत?
इसके अलावा हिंद महासागर (Indian Ocean) क्षेत्र के करीब एक दर्जन देशों के रक्षा मंत्री (Defence Minister) भी डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) में शिरकत कर रहे हैं. भारत अपने स्वदेशी हथियारों के लिए अफ्रीका (South Africa) और हिंद महासागर क्षेत्र के मित्र-देशों को हथियार निर्यात करने के लिए तैयार है. 


Russia-Ukraine War: 'भारत के नागरिक जल्द छोड़ दें यूक्रेन', इंडियन एंबेसी ने जारी की एडवाइजरी