लखनऊः उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने असदुद्दीन ओवैसी की तुलना बगदादी से की है. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अबू बक्र-अल बगदादी में कोई फर्क नहीं है. रिजवी ने कहा कि बगदादी आतंक फैलाने के लिए हथियारों का प्रयोग करता था जबकि ओवैसी ऐसा करने के लिए भाषणों का प्रयोग कर रहे हैं.


उन्होंने कहा, "आज अबू बक्र-अल बगदादी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच कोई फर्क नहीं है. बगदादी के पास लड़ाके, हथियार और गोला-बारूद था. इसके जरिए वह आतंक फैलाता था. असदुद्दीन ओवैसी अपनी जबान के जरिए आतंक पैदा कर रहे हैं.''


ओवैसी पर आरोप लगाते हुए रिजवी ने कहा कि वह मुसलमानों को आतंक और खूनखराबे के रास्ते पर धकेल रहे हैं. समय आ गया है जब ओवैसी के भाषणों को बैन कर दिया जाए.


ओवैसी का बयान


इससे पहले ओवैसी ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा था, ''मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए.'' उनका इशारा सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण के आदेश को लेकर था.


बाबुल सुप्रीयो का हमला


ओवैसी के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद बाबुल सुप्रीयो ने उनकी तुलना जाकिर नाइक से कर दी थी. बाबुल सुप्रीयो ने कहा, ''असदुद्दीन ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं. अगर वह जरूरत से ज्यादा बोलते हैं तो हमारे देश में कानून और व्यवस्था है.''


कौन था बगदादी


अबू बक्र-अल बगदादी आईएसआईएस का पूर्व चीफ था. वह हाल ही में अमेरिकी आतंकी हमले में मारा गया. उसके मारे जाने की पुष्टि अमेरिका ने की है. आईएसआईएस आतंकी संगठन दुनिया का सबसे खतरनाक संगठन माना जाता है.


बाबुल सुप्रियो ने कहा- दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी, ज्यादा बोलें तो देश में है कानून


'जिस पिलर पर मस्जिद खड़ी थी वो मंदिर की थी' - KK Muhammed, पूर्व डायरेक्टर, ASI | Ayodhya Case