कांग्रेस ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है.

Continues below advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से रविवार को बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप लोग इस यात्रा को महत्व दे रहे हैं, लेकिन ये यात्रा नहीं है. ये पत्थर पर सिर पटकने जैसा है. वो ये यात्रा किसलिए कर रहे हैं? वे क्या चाहते हैं? कि 10-15 लाख लोग जो मर चुके हैं और जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, उनके नाम न हटाए जाएं? 

क्या फर्ज़ी वोटरों के नाम नहीं हटाए जाने चाहिए?- मांझीजीतन राम मांझी ने कहा कि 20 लाख लोग ऐसे हैं जिनका कोई अता-पता नहीं है, जो फर्ज़ी वोटर हैं, क्या उनके नाम नहीं हटाए जाने चाहिए? जिसका नाम 4 जगहों पर है, उसका नाम नहीं हटाया जाना चाहिए? 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और पूर्व सीएम लालू यादव पर हमला बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि ये चुनाव आयोग की एक सतत प्रक्रिया है. 2003 में भी हुई थी और नेहरू जी के समय पर भी हुई थी. ये प्रक्रिया आगे भी होती रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि भारत में वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण से कौन डरता है? हम जानते हैं कि जब लालू जी सत्ता में थे तो हर चुनाव क्षेत्र में फर्जी वोटर बनाए गए और उसी के आधार पर वे चुनाव जीते, आज भी उनका जो भी अस्तित्व है, वह फर्ज़ी वोटरों के दम पर है.

ये भी पढ़ें

'पूरे हिन्दुस्तान में RSS-बीजेपी संविधान मिटाने में लगे हैं, जहां भी चुनाव होता है वो...', वोटर अधिकार यात्रा में जमकर बरसे राहुल गांधी