जम्मू-कश्मीर में लगातार आफत की बारिश हो रही है. किश्तवाड़ में आई प्राकृतिक आपदा के बाद अब कठुआ जिले में बादल फटने से भयंकर तबाही हुई है. रविवार (17 अगस्त, 2025) को बादल फटने के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.

Continues below advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि कठुआ में बादल फटने की घटना के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की है. स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. 

अमित शाह ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन

अमित शाह ने इस घटना को लेकर मोदी सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के अपने बहनों और भाइयों के साथ मजबूती से खड़े हैं.

जेपी नड्डा ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए भीषण प्राकृतिक हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. इस आपदा के पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए रेस्क्यू टीम तत्परता से जुटी है. इस संकट की घड़ी में जम्मू-कश्मीर के सभी भाजपा कार्यकर्ता हादसे में फंसे लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं. मैं ईश्वर से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं

कई घर मलबे में तब्दील 

कठुआ के घाटी और जंगलोत गांवों में बादल फटने से अचानक भारी जलसैलाब आ गया. सैलाब की चपेट में आने से कई घर मलबे में तब्दील हो गए. पानी लोगों के घरों में घुस गया और रेलवे ट्रैक, नेशनल हाईवे और यहां तक कि कठुआ पुलिस स्टेशन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 

अधिकारियों ने बताया कि राजबाग इलाके के जॉड घाटी गांव में भी बादल फटा, जिससे गांव का संपर्क बाकी इलाकों से टूट गया है. फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.

ये भी पढ़ें

‘यह संविधान में संशोधन करने जैसा’, राज्यपालों और राष्ट्रपति पर निश्चित समयसीमा लागू करने पर केंद्र ने SC में दिया जवाब