Visvesvaraya Bhavan Fire: बिहार की राजधानी पटना स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को आग लग गयी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह एक विशाल बहुमंजिली इमारत है जहां सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय भी स्थित हैं . एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. पटना जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह के अनुसार आज सुबह इस सात मंजिली इमारत के पांचवें तल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जिस पर कुछ घंटों के बाद काबू पा लिया गया .


जिलाधिकारी ने बताया, 'सुरक्षा कर्मियों ने सुबह लगभग साढे सात बजे पांचवीं मंजिल से धुआं निकलते देखा और उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल की कई गाड़ियों को सेवा में लगाया गया और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ के जवानों को भी तैनात किया गया.' उन्होंने कहा कि जिस समय आग लगी उस समय इमारत के अंदर ज्यादा लोग नहीं थे और वहां मरम्मत कार्य में लगे निर्माण श्रमिकों के दो बच्चों को बचा लिया गया.


 






आग की खबर सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे
वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आग लगने की खबर सुनकर विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया, यहां पर लगी आग की लपटों को देखते हुए मैं यहां पर स्थिति का जायजा लेने आया हूं. नीतीश कुमार ने कहा, भविष्य में आग से बचने के सभी सुरक्षित उपकरण यहां पर रखे जाएंगे. मौके पर पहुंची पुलिस महानिदेशक (दमकल) शोभा अहोटकर ने कहा कि अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी को चोट लगी है जिसे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है. 


विश्वेश्वरैया भवन में कई अन्य प्रमुख प्रतिष्ठान
सचिवालय भवन और कई अति विशिष्ट आवासों से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित, विश्वेश्वरैया भवन में कई अन्य प्रमुख प्रतिष्ठानों के अलावा ग्रामीण कार्य और सड़क विकास जैसे विभागों के कार्यालय हैं. घटना में अभिलेखों और दस्तावेजों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः


IAS Pooja Singhal:कम उम्र में ऑफीसर की नौकरी के बाद तलाक देकर दूसरी शादी, जानें पूजा सिंघल की पूरी कहानी


IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत