नई दिल्ली: चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर अकूत संपत्ति की तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री की दोस्त के घर से अकूत खजाना मिला है, सुरंग मिली है जिसमें ना जाने कितना सोना छिपाकर रखा गया था. ये दावा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की रिश्तेदार शशिकला को लेकर है.


क्या दावा किया जा रहा है?

दावे के मुताबिक, ये तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता की दोस्त शशिकला के घर से निकला खजाना है. तस्वीरों के साथ शेयर किए जा रहे मैसेज में लिखा है, ‘’तमिलनाडु में शशिकला के घर के नीचे एक सुरंग मिली है. सुरंग के भीतर कई टन सोना और कैश मिला है. ये पैसा इतना ज्यादा है कि बिना उधार लिए पूरे तमिलनाडु राज्य की अर्थव्यवस्था को इससे चलाया जा सकता है.’’

बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद हैं शशिकला

शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के साथ साए की तरह मौजूद रहती थीं. फिलहाल शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में बेंगलुरु की सेंट्रल जेल में बंद हैं. पिछले साल नवंबर महीने में आयकर विभाग ने शशिकला के 186 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापे में आयकर विभाग को करीब 1430 करोड़ की संपत्ति मिली थी.

ये है वायरल हो रही तस्वीरों का सच?

सोशल मीडिया पर दावे के साथ वायरल हो रही एक तस्वीर, जिसमें सोने की ईंटों से भरा कमरा दिखाया गया है, वह अमेरिका के फोर्ट नॉक्स डिपॉजिट्री की है. फोर्ट नॉक्स डिपॉजट्री में बड़ी मात्रा में सोना रखा जाता है. इस तस्वीर का भारत से ही कोई रिश्ता नहीं है. वहीं, दूसरी तस्वीर यमन के पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के घर की है, जहां पिछले साल दिसंबर में अली अब्दुल्ला सालेह के मरने के बाद सोने की ये ईंटें उनके घर से बरामद की गई थीं.


वहीं, दो हजार के नोटों से भरे गत्तों की तस्वीरें दरअसल पिछले साल 17 नवंबर की हैं, जब आयकर विभाग ने दिल्ली में एनएसई यानि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक ब्रोकर के घर पर छापा मारा था. आयकर विभाग ने इस छापे में 11 करोड़ रूपए बरामद किए और उसी बरामद किए नोटों की गड्डियों को शशिकला के नाम से वायरल किया जा रहा है.

क्या शशिकला के घर से कोई सुरंग मिली थी?

सुरंग की तस्वीरें नवी मुंबई के बैंक ऑफ बड़ौदा की हैं. दरअसल पिछले साल 11 नवंबर को महाराष्ट्र के नवी मुबंई में बैंक ऑफ ब़ड़ौदा में चोरी हुई थी. बैंक में चोरी के लिए चोरों ने ये सुरंग बनाई थी. इसी सुरंग के सहारे चोर बैंक के लॉकर रूम तक पहुंचे गए थे, जहां से 30 लॉकर तोड़ कर करीब तीन करोड़ के गहनों की चोरी की गई थी. चोरों ने बैंक के पास ही एक किराने की दुकान किराए पर लेकर बैंक तक सुरंग खोदी थी. सुरंग की तस्वीरों का भी शशिकला से कोई रिश्ता नहीं है.



पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर पेश की जा रही खजाने की किसी भी तस्वीर का शशिकला से कोई रिश्ता नहीं है. वायरल तस्वीरें यमन से लेकर अमेरिका तक और मुंबई से लेकर दिल्ली तक की अलग-अलग घटनाओं से ली गई हैं. इसलिए तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की दोस्त शशिकला के घऱ से अकूत खजाने का दावा करने वाली तस्वीरें झूठी साबित हुई हैं.