सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी कुछ तस्वीरें वायरल हो जाती हैं जो लोगों के दिल को छू लेती है. हर तस्वीर के साथ कोई न कोई कहानी जुड़ी हुई होती है. ऐसी ही एक तस्वीर और उससे जुड़ी कहानी इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.


दरअसल आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने एक तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक पिता की है जो पेशे से टीचर हैं. वह सिंगल पैरेंट हैं और इसलिए अपने छोटे बच्चे की देखभाल वह स्वयं करते हैं. वह बच्चे को माता-पिता दोनों का प्यार देते हैं. जब वह क्लास लेने जाते हैं तो बच्चे को अपने साथ ले जाते हैं. इस तरह वह उसकी देखभाल भी कर रहे हैं और अपने पेशे को भी बखूबी निभा रहे हैं.





इस तस्वीर को शेयर करते हुए अवनीष शरण ने लिखा है कि इनकी पत्नी का निधन बच्चे को जन्म देते ही हो गया था. उनके ऊपर पढाने और बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी आ गई.यह रियल लाइफ हीरो हैं. उनकी इस पोस्ट को जमकर लोग शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.