नई दिल्ली:  बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज होगी जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिये एनडीए के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है. बैठक आज शाम को होने की संभावना है. बहरहाल, कांग्रेस समेत 18 विपक्षी दलों के गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिये गोपालकृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


IN DEPTH: यहां जानें कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव

बीजेपी सूत्रों ने विश्वास व्यक्त किया है कि 790 सदस्यों में से उसके उम्मीदवार को 500 से अधिक वोट मिलेंगे. बीजेपी संसदीय बोर्ड में 12 सदस्य है. इनमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, थावरचंद्र गहलोत, शिवराज सिंह, जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव रामलाल हैं.

यहां जानें, उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं

उपराष्ट्रपति पद के लिये मतदान पांच अगस्त को होंगे. इस पद के लिये नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. उपराष्ट्रपति पद के लिये निर्वाचक कालेज में 790 सदस्य हैं जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन को निर्वाचक कालेज में जबर्दस्त बहुमत हासिल है.

यह भी पढ़ें-

आज होगा राष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान, मीरा कुमार पर रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी

राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

राष्ट्रपति चुनाव: मीरा के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

राष्ट्रपति चुनाव: खास तरह के बैंगनी पेन से वोट डालेंगे सांसद-विधायक