Venkaiah Naidu Farewell: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है. संसद में आज उनको विदाई दी जाएगी जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण से होगी. अब उनकी जगह जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे. वेंकैया के विदाई समारोह (Farewell) के दौरान पीएम मोदी के अलावा विपक्षी दलों के सभी नेता मौजूद रहेंगे.


जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार यानी 10 अगस्त को अपना पद छोड़ देंगे और उनके उत्ताराधिकारी जगदीप धनखड़ 11 अगस्त गुरुवार को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर कार्यभार संभालेंगे.


स्मृति चिन्ह भेंट कर पीएम मोदी देंगे विदाई


जानकारी के मुताबिक 9 अगस्त को मुहर्रम और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से सदन की कोई बैठक नहीं होगी. सदन के सभी सदस्यों की ओर से सोमवार यानी आज शाम को जीएमसी बालयोगी सभागार में नायडू के लिए विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को एक स्मृति चिन्ह भेंट करेंगे. इसके साथ ही रात को एक डिनर का आयोजन भी किया जाएगा.


जगदीप धनखड़ 11 अगस्त को लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ


देश के 14वें उपराष्ट्रपति (Vice President) के रूप में निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने रविवार रात को वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) से मुलाकात की. इस दौरान धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश (Sudesh) का वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू (Usha Naidu) ने स्वागत किया. कहा जा रहा है कि ये बैठक लगभग आधे घंटे तक चली और बाद में नायडू ने धनखड़ को आवास और सचिवालय का दौरा कराया.


ये भी पढ़ें: Venkaiah Naidu Tenure: राज्यसभा के सभापति के तौर पर कैसा रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल, पढ़िए पूरी रिपोर्ट


ये भी पढ़ें: Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति का चुनाव आज, कैसे होता है यह चुनाव, कौन डाल सकता है वोट, जानें पूरी प्रक्रिया