Vice President Jagdeep Dhankhar: देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी स्कूल टीचर से किया हुआ वादा निभाया. अपने वादे को निभाते हुए जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ ने सोमवार (22 मई) को केरल के कन्नूर जिले के पन्नियानुर ग्राम पंचायत में अपने स्कूल टीचर रत्ना नायर से मुलाकात की. अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नायर ने उपराष्ट्रपति से कहा, 'इससे बेहतर गुरु दक्षिणा नहीं हो सकती'. उपराष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान नायर ने जगदीप धनखड़ के स्कूल के दिनों को याद किया.


रत्ना नायर ने कहा, 'सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ एक बोर्डिंग स्कूल है और छात्र साल में लगभग 9 महीने अपने शिक्षकों के साथ बिताते हैं, इसलिए वे शिक्षकों के साथ लंबे समय तक चलने वाले बंधन विकसित करते हैं. बीच-बीच में छात्रों के अभिभावक स्कूल जाते थे. मुझे याद है कि जगदीप के पिता इन बैठकों में बहुत नियमित रूप से शामिल होते थे. वह अपने दोनों बेटों की प्रगति की निगरानी के लिए हर महीने स्कूल जाते थे'.






टीचर के घर में उपराष्ट्रपति का स्वागत


टीचर रत्ना नायर और उनके परिवार ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत नारियल पानी से किया. नायर ने उपराष्ट्रपति को घर की बनी इडली और केले के चिप्स भी परोसे. नायर ने कहा कि उनके कई छात्र उच्च पदों पर हैं, ज्यादातर सेना और पुलिस में हैं. यह पहली बार है कि उनमें से एक देश में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद पर पहुंचा है और उनको अपने 'जगदीप' पर बहुत गर्व है. इस दौरान केरल विधानसभा के अध्यक्ष एएन शमसीर भी मौजूद थे.






जगदीप धनखड़ का जीवन


18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक गांव में एक किसान परिवार में जन्मे जगदीप धनखड़ ने अपनी स्कूली शिक्षा चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल में पूरी की. भौतिक विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की. पहली पीढ़ी के पेशेवर होने के बावजूद वह राज्य के अग्रणी वकीलों में से एक बन गए.


14वें उपराष्ट्रपति के रूप में ली शपथ


धनखड़ को साल 2019 में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम घोषित किए जाने के बाद 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ ने 11 अगस्त, 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.


ये भी पढ़ें- Sexual Harassment Case: गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए IYC प्रमुख श्रीनिवास बीवी, यौन उत्पीड़न का है आरोप