Sam Pitroda On Lok Sabha Election 2024: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को भारत के लिए मील का पत्थर करार दिया है. उन्होंने कहा है कि 2024 में अगर ‘गलत रास्ता’ चुन लिया गया तो यह देश के लिए भयावह होगा.


उन्होंने यह भी कहा कि अगले 12 महीनों तक भारतीय-अमेरिकी लोगों को मेहनत करनी होगी और बोलने का साहस दिखाना होगा. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के उपलक्ष्य में शिकागो में इस सप्ताह जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए भारतीय-अमेरिकी लोगों के एक समूह को सैम पित्रोदा ने संबोधित किया.


2024 का चुनाव मील का पत्थर साबित होगा


सैम पित्रोदा ने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमें लंबा सफर तय करना है. कम से कम अगले 12 महीनों तक खाली मत बैठिए. आपको कड़ी मेहनत करनी है. आपको अगले आम चुनाव के बारे में हर छोटी बात के बारे में चिंता करनी है क्योंकि यह चुनाव भारत के लिए मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.’’


पित्रोदा ने कहा, ‘‘अगले चुनाव में चुनने के लिए दो रास्ते हैं. अगर आपने गलत रास्ता चुन लिया है तो आप खत्म हैं. मेरा मानना है कि अगर ऐसा हो गया तो देश झुलस जाएगा. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं डरा हुआ हूं. अगर हमने सही रास्ता चुना तो हम फलेंगे-फूलेंगे.’’


शांति के बिना समृद्धि नहीं आ सकती


इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और कई अन्य लोग मौजूद थे. पित्रोदा ने इस सामारोह में बेरोजगारी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘आज बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है. महंगाई, सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं हैं, अवसर सीमित हैं. शांति तभी आती है जब आपका पड़ोसी आपका भाई हो और सभी लोग मिलकर काम करें.’’ उनका कहना था, ‘‘शांति के बिना समृद्धि नहीं आ सकती.’’


ये भी पढ़ें- 'मुंबई में फिर होगा 26/11 जैसा हमला,' संदिग्ध कॉल करने वाला शख्स राजस्थान से गिरफ्तार