Jagdeep Dhankhar UK Visit: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में भाग लेने के लिए ब्रिटेन के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार (6 मई) को भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस समय ऐसा लोकतंत्र है जो किसी भी वैश्विक मापदंडों पर सबसे ज्यादा कार्यात्मक है. उन्होंने अन्य देशों की मदद करने के लिए भी भारत की तारीफ की. 


जगदीप धनखड़ ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूती देने के लिए भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि भारत को अपने डायस्पोरा पर गर्व है. वे भारत के 24X7 एंबेसडर हैं, यहां 1.7 मिलियन और पूरी दुनिया में 32 मिलियन भारतीय रहते हैं. उन्हें उदाहरण के लिए पूरक बनाया जा सकता है और उदाहरण के तौर पर मान सकते हैं कि वे अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि के लिए भी पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 


धनखड़ ने की पीएम मोदी सराहना



जगदीप धनखड़ ने आगे कहा कि अगर भारत के तीन अंगों विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका को देखें तो आप पाएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कार्यपालिका सभी सामाजिक मापदंडों को लेकर मानवता का काम  कर रही है. मोदी सरकार ने लोगों की तकलीफों को कम करने का काम किया है. देश के हर एक आम आदमी को सशक्त बनाया है. 


डिजिटल पेमेंट पर क्या बोले धनखड़



उन्होंने कहा कि 2022 में भारत में डिजिटल पेमेंट ट्रांजेक्शन की राशि 1.5 ट्रिलियन थी. भारत में 700 मिलियन इंटरनेट यूजर्स हैं और उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने भारत की सर्विस डिलीवरी सिस्टम को एक ऐसे स्तर पर बदल दिया है जिसकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. उन्होंने कहा कि 110,000,000 किसानों को साल में तीन बार अब तक दो लाख 20,000 करोड़ के बराबर राशि सीधे उनके खाते में और बिना किसी बिचौलिए के मिल रही है




ये भी पढ़ें: 


Manipur Violence: हिंसा की आग में सुलग रहा मणिपुर, छुट्टी पर गए CRPF कर्मियों को नजदीकी सुरक्षा अड्डे पर रिपोर्ट करने का निर्देश