Parliament Session 2024: लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुंबई उत्तर मध्य से कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना सधा. उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और मणिपुर के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किए. सदन में उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाया. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "अगर लाल आंख दिखानी है... सर्जिकल स्ट्राइक करनी है... 56 इंच की छाती है तो बांग्लादेश में जो परिस्थिति हुई है, उसकी जिम्मेदारी लें. आने वाले दिनों में आपको इसे लेकर भी काम करना पड़ेगा."
मुंह को खून लगा वाले बयान पर दिया जवाब
इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की जमकर तारीफ की. पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "शनिवार को पीएम मोदी ने इस सदन में कहा कि मुंह को खून लगा है. कांग्रेस ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया है. हमारा खून इस देश की मिट्टी में है." उन्होंने कहा, "इंदिरा गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाया था. देश में शांति रहनी चाहिए, तमिलनाडु में शांति रहनी चाहिए... श्रीलंका में शांति रहनी चाहिए, इसलिए तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने वहं ट्रूप भेजने का काम किया था. वो खुद वहां शांति का संदेश लेकर गए थे."
'पीएम के पास मणिपुर जाने का समय नहीं'
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "एक साल से मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी को एक साल से वहां जाने का समय नहीं मिला. मणिपुर हमारे देश का हिस्सा है. आज वहां के लोग गुहार लगा रहे हैं, लेकिन पीएम के पास टाइम नहीं है. आज देश में गरीब को संघर्ष करना पड़ रहा है और अमीर को फायदा देने का काम चल रहा है."
इससे पहले शनिवार (14 दिसंबर 2024) को लोकसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था, "कांग्रेस के एक परिवार ने संविधान को चोट पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ 55 साल एक ही परिवार ने राज किया. कांग्रेस के मुंह पर ऐसा खुन लग गया कि वह समय-समय पर संविधान का शिकार करती रही. करीब छह दशक में 75 बार संविधान बदला गया."
ये भी पढ़ें : एडविना के लिए नेहरू के लिखे पत्रों में ऐसा क्या जिस पर 80 साल बाद हो रहा बवाल, खुद पामेला ने खोला रहस्य