जम्मू: जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर दो नए टोल प्लाजा बनने को लेकर जम्मू में विवाद खड़ा हो गया है. इसको लेकर प्रदेश बीजेपी ने केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी से शिकायत की है. नए टोल प्लाजा के खिलाफ लोग भी सड़को पर उतर आये हैं. दरअसल अगर कोई श्रद्धालू  अब सड़क के रास्ते वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा है तो उसे अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.

अब तक वैष्णो देवी तक हाईवे पर एक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देना पड़ता है लेकिन अब तीन जगहों पर यह टोल देना पड़ेगा. इसका असर आम आदमी पर पड़ना लाज़मी है. जम्मू में अब तक यात्रियों को टोल सिर्फ नगरोटा में देना पड़ता था लेकिन अब साम्बा और कठुआ में भी टोल देना पड़ेगा. इसका व्यापक विरोध हो रहा है. इस टोल प्लाजा को वापस करने की मांग को लेकर जम्मू में लोग लगातार सड़क पर आ रहे हैं.

नए दो टोल प्लाजा में से सांबा वाला टोल प्लाजा शुरू हो गया है जबकि कठुआ वाले टोल प्लाजा को अगले कुछ दिनों में शुरू किया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने इस मामले में केंद्रीय सड़क निर्माण मंत्री नितिन गडकरी तक को चिट्टी लिख कर इन नए टोल प्लाजा को गैर कानूनी बताया है.

वहीं, इस टोल प्लाजा को बनाने वाले नेशनल हाईवे अथॉरिटी का दावा है कि इसको लेकर जो विवाद था वो पहले दिन ही ख़त्म हो गया था. अब टोल प्लाजा नियोजित तरीके से काम कर रहा है. उधर प्रदेश बीजेपी की तरफ से  लिखी चिट्ठी पर एनएचऐआई खामोश है. बता दें कि इस टोल प्लाजा को लेकर विभिन्न सामाजिक प्रतिष्ठानों, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने सरकार को बुधवार तक की चेतावनी दी है.

यह भी देखें